◆ राष्ट्रपति कोविंद ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया। नागरिकों से हर काम देश के नाम मंत्र को जीवन का लक्ष्य बनाने का आहवान किया।
◆ पोलैंड में विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप की कम्पाउंड कैडेट स्पर्धा में भारत ने तीन स्वर्ण पदक जीते।
◆ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित ।
◆ राष्ट्रपति ने सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को 144 वीरता अलंकरण की स्वीकृति दी।
◆ देशभर में अब तक 53 करोड 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये।
◆ उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।
◆ चार भारतीय स्थलों को रामसर मान्यता मिलना देश के लिए गर्व का विषय : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
◆ अफगानिस्तान में तालिबानी उग्रवादियों के व्यापक क्षेत्र पर तेजी से कब्ज़ा जमाने को देखते हुए सरकार ने सेना प्रमुख को हटा दिया।
◆ तालिबान काबुल से ‘बस 11 किलोमीटर दूर’, दो और प्रांतीय राजधानियों पर क़ब्ज़ा।
◆ पीएम मोदी के 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ घोषित करने पर भड़का पाकिस्तान।
◆ पंजाब में एंट्री के लिए अब दिखानी होगी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट।
◆ ईरान में कोरोना की कथित पांचवी वेव के बाद लगाया गया 6 दिन का लॉकडाउन। उधर, रूस में संक्रमण से होने वाली मौतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी।
◆ अमेरिकी संसद में में महात्मा गांधी को वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिलाने की कोशिशें ,महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने संबंधी एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में शुक्रवार को फिर से पेश किया।