◆ तालिबान काबुल में हुआ दाख़िल , अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी देश छोड़कर भागे।
◆ एयर इंडिया की एक उडान काबुल से 129 यात्रियों को लेकर आज शाम नई दिल्ली पहुंची।
◆ प्रधानमंत्री तोक्यो पैरालम्पिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट दल से मंगलवार को बातचीत करेंगे।
◆ केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज नई दिल्ली के रवीन्द्र भवन में कथा क्रांतिवीरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
◆ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम का आयोजन किया।
◆ सरकार ने कहा-अब तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 56 करोड 76 लाख से अधिक टीके उपलब्ध कराये गये।
◆ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बहादुर रक्षाकर्मियों को शौर्य चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया।
◆ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पारसी नव वर्ष नवरोज की पूर्व संध्या पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी।
◆ विदेशी निवेशकों द्वारा अगस्त में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में दो हजार 85 करोड रूपये का निवेश।
◆ चीन से बड़ा होना पड़ेगा, निर्भर हुए तो उसके सामने झुकना पड़ेगा: मोहन भागवत।
◆ अजय देवगन , ‘असल इतिहास दबा दिया गया था, सामने लाना ज़रूरी।
◆ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिंघु बॉर्डर जुटे दक्षिण भारत से आए कई किसान. साथ ही कई रिटायर्ड सैनिक भी किसानों के समर्थन में उतरे।
◆16 अगस्त 1946 को सबसे पहले बंगाल में खेल होबो दिवस हुआ था।