March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (16 दिसंबर)

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ने कल महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी से उनके डिफेंस कालोनी, देहरादून स्थित आवास में शिष्टाचार भेंट की।

◆कोलकाता की दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त विरासत सूची में शामिल।

◆ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद के साथ ढाका में प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता की।

◆ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के 2021 से 2026 तक के कार्यान्वयन की स्वीकृति दी।

◆ केन्द्र ने प्याज, आलू और दालों इत्‍यादि की कीमतों पर नियंत्रण के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष का गठन किया।

◆चीन और रूस का ‘अच्‍छे पडोसी तथा मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि’ को प्रत्‍येक 5 वर्ष पर बढाने का निर्णय।

◆ अफगानिस्तान में कल एक वाहन के पलट जाने से कम से कम पांच तालिबान मारे गए और चार घायल हो गए।

◆ बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय ने आर्यन खान को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्‍यूरो- एनसीबी के समक्ष साप्ताहिक तौर पर पेश होने से छूट दी है।

◆ ब्रह्मास्त्र’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, दिखी रणबीर कपूर के किरदार शिवा की पहली झलक , सितंबर 2022 में होगी रिलीज़।

◆ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दावे का विराट कोहली ने किया खंडन, बोले- मुझसे टी-20 की कप्तानी वापस लेने को कभी नहीं कहा गया।

◆ जनवरी-फरवरी में बढ़ सकते हैं ओमिक्रॉन के मामले, कम लक्षण वाले केस ज्यादा आ सकते हैं सामने।

◆ मोहन भागवत ने हिंदू धर्म छोड़ने वालों को वापस लाने की शपथ दिलाई।

◆भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके रोहित शर्मा के साथ किसी तरह के मतभेद नहीं हैं।

◆ प्रधानमंत्री ने कहा हेलिकॉप्टर हादसा में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन से आहत हूं ।