4,320 total views, 17 views today
अल्मोड़ा में नगर के लिंक रोड में थपलिया के पास सड़क कि किनारे खड़े वाहनों पर अराजक तत्वों ने तोड़ फोड़ की थी। अब इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उठाई थी कार्रवाई की मांग-
बीते सोमवार देर शाम लिंक मोटर मार्ग में थपलिया के पास खड़े 09 वाहनों में अराजक तत्वों ने पत्थरों से वाहनों के शीशे तोड़ डाले थे। जिसको लेकर स्वामियों और स्थानीय निवासियों में भारी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर वाहन स्वामियों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग उठाई थी।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)