सुबह की ताज़ा खबरें (16 सितंबर)

◆उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्‍यक्ष ने संयुक्‍त रूप से संसद टीवी का शुभारम्‍भ किया। अब संसद टीवी ओ.टी.टी. प्‍लेटफार्म और सोशल मीडिया पर उपलब्‍ध होगा।

◆ टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी, ममता बनर्जी और अदार पूनावाला।

◆ एप्पल का दावा है कि आईफोन-13 की सीरीज अब तक के आईफोन में सबसे तेज होगी, इस सीरीज के तहत चार फोन लॉन्च किए गए हैं।

◆मद्रास उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार की 2018 की अधिसूचना को रद्द कर दिया है जिसमें राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 120 किमी / घंटा की गति तय की गई थी।

◆देश में अब तक 75.89 करोड से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए गए।

◆हीरे जवाहरात और आभूषणों का निर्यात 75 बिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा -अनुप्रिया पटेल।

◆ राष्‍ट्रपति ने कहा- भारत में नर्सिंग से जुडे लोगों के कठिन परिश्रम के कारण ही एक दिन में एक करोड से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाना संभव हो पाया।

◆ रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच सहयोग से आर्थिक गतिशीलता बढेगी।

◆19 राज्यों के गांवों में सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए स्वयं सहायता समूह के उद्यमियों को 8 करोड़ 60 लाख रुपये का ऋण ।

◆ भारत कम लागत पर उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए विश्‍व अंतरिक्ष हब के रूप में उभर रहा है- डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह।

◆ सोनू सूद के परिसर में आयकर अधिकारी, आम आदमी पार्टी का आरोप- डराने की कोशिश।

◆ आईपीएल: स्टेडियम में दर्शकों की होगी वापसी, कल से मिलने वाली है टिकट।