सुबह की ताज़ा खबरें ( रविवार, 19 सितंबर)

◆ इंडोनेशिया में मार गिराया गया ISIS का सबसे चर्चित आतंकवादी अली कलोरा।

◆ पंजाब में राहुल गांधी के करीबी पूर्व सांसद सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

◆दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीती ।

◆ वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 1750 से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में मीथेन का हिस्सा सिर्फ तीन प्रतिशत का है, फिर भी तापमान में 23 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि की जिम्मेदार है यह गैस।

◆ महामारी में स्कूल बंद होने से दुनिया भर में बच्चे अपने घरों पर ही कैद हो कर रह गए, ऐसे में अफ्रीकी देश युगांडा में कई बच्चे यौन शोषण का शिकार बन रहे हैं और नाबालिग लड़कियां गर्भवती हो रही हैं।

◆ राजस्थान: सीकर ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर रींगस के पास एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई।

◆ झारखंड: लातेहर ज़िले के बालूमाथ में विसर्जन के दौरान डूबने से 7 बच्चियों की मौत हो गई।

◆ निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बनना ही इसका(नवजोत सिंह सिद्धू) लक्ष्य है, इस्तीफा देने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।

◆ पंजाब कांग्रेस में सभी ने कहा है कि हम अपनी पुरानी परंपरा का पालन करते हुए चाहते हैं कि पहले की तरह कांग्रेस अध्यक्ष सीएलपी(कांग्रेस विधायक दल) के नेता का चयन करें: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत।

◆ सोनू सूद ने 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की: आयकर विभाग।

◆ न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान में घमासान मच गया है।

◆बाबुल सुप्रियो बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हुए ।

◆ मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 से 21 सितम्बर तक पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तीव्र बौछार पड़ने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

◆ सरकार ने पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा छह महीने बढ़ा दी है। पहले यह सीमा इस महीने की 30 तारीख तक थी, अब इसे बढ़ाकर अगले वर्ष 31 मार्च कर दिया गया है।