March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

 2,206 total views,  2 views today

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। श्री सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि उन्‍होंने और उनकी मंत्रिपरिषद ने त्‍यागपत्र दे दिया है। गौरतलब है कि आज शाम पांच बजे कांग्रेस विधायक दल की चंडीगढ में बैठक बुलाई गई थी।

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत भी की

इससे पहले, आज कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे पार्टी से इस्‍तीफा दे सकते हैं। उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत भी की थी और अपनी नाराजगी जताई थी। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने श्रीमती गांधी से कहा था कि पार्टी में उनका अपमान किया जा रहा है, यहां तक कि उनसे सलाह-मशविरा किये बिना पार्टी अध्‍यक्ष बदल दिया गया और अब विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। उन्‍होंने श्रीमती गांधी से यह भी कहा था कि अगर उन्‍हें इस्‍तीफे के लिए विवश किया गया तो वे पार्टी छोड सकते हैं।