सुबह की ताजा खबरें (26 जुलाई, कारगिल विजय दिवस)

★ वर्ष 1999 में करीब 60 दिन तक चले कारगिल युद्ध में भारत के वीर सपूतों ने अपनी बहादुरी से फतह की एक बेसिमाल तारीख लिखी थी। वह तारीख है 26 जुलाई 1999। कारगिल युद्ध तब जम्मू-कश्मीर के लद्दाख के कारगिल-द्रास सेक्टर में हुआ था। और दुनिया में सबसे ऊंचाई पर लड़ा गया युद्ध था।

◆ उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज देहरादून स्थित केंद्रीय विद्यालय ONGC में 51 वीं अंडर-17 बालिका सुब्रतो फुटबाल कप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जो की 29 जुलाई तक चलेगी।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- सामाजिक न्याय का अर्थ है समाज के हर वर्ग के लिए समान अवसर।

◆ द्रौपदी_मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी।

◆ राष्ट्रपति ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी।

◆ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने राज्यसभा और अन्य सरकारी संगठनों में सीटों दिलाने का वादा करने वाले एक गिरोह में शामिल चार आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग काम के बदले एक सौ करोड़ रुपये लेने का शर्त रखते थे।

◆ वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि सरकार ने विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों और संगठनों के प्रतिनिधियों वाला एक मल्टी-एजेंसी समूह गठित किया है, जो पनामा पेपर लीक, पैराडाइज पेपर लीक और पेंडोरा पेपर लीक जैसे विभिन्न श्रेणियों के विदेशी संपत्ति मामलों की त्वरित और समन्वित जांच करेगा।

◆ राज्यसभा में व्‍यापक विनाश के हथियार और वितरण प्रणाली (गैरकानूनी गतिविधि निषेध) संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा शुरू हुई।

◆ श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति कार्यालय आज फिर खुल गया।

◆ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से श्रीलंकाई नौसेना द्वारा जब्त किए गए छह भारतीय मछुआरों और उनकी नाव की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

◆ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उस मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि बिहार के बेगूसराय जेल में कैदियों को खराब गुणवत्ता वाला भोजन परोसा जा रहा है। इस संबंध में आयोग ने बिहार के कारागार महानिदेशक को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।

◆ म्यांमा में सैन्य अधिकारियों ने 4 लोकतंत्र कार्यकर्ताओं को आतंकवादियों को मदद करने के आरोप में फांसी दी। म्‍यांमा में दशकों बाद फांसी की सजा दी गई है। इनमें लोकतंत्र समर्थक क्याव मिन यू और पूर्व सांसद तथा हिप-हॉप कलाकार फ्यो ज़ेया थाव शामिल थे।

◆ शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिन्‍दे गुट द्वारा ‘असली’ शिवसेना के रूप में मान्यता देने के अनुरोध पर निर्वाचन आयोग की कार्यवाही के विरूद्ध उच्‍चतम न्‍यायालय में अपील दायर की। शिन्‍दे के नेतृत्व वाले गुट ने पार्टी के चुनाव चिन्ह- तीर-कमान के आवंटन की भी अपील की है।

◆ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में जानकारी दी कि देश में लगभग 50 हजार शिक्षण संस्थानों में से 20% ने भी औपचारिक मान्यता नहीं ली है। कहा कि वर्तमान में केवल 408 विश्वविद्यालयों और 8,713 कॉलेजों को राष्ट्रीय मूल्यांकन और मान्‍यता परिषद-एनएएसी के अन्‍तर्गत मान्यता मिली है।

◆ भारत और बांग्‍लादेश 2018 के संशोधित यात्रा प्रबंधों के तहत पर्यटक, विद्यार्थी और व्‍यापार वीजा के बारे में और विस्‍तृत प्रावधान अपनाने पर सहमत हो गये हैं। ढाका में भारत-बांग्‍लादेश वाणिज्‍य दूतों की तीसरी वार्ता में दोनों पक्षों ने वीजा प्रक्रिया और सरल बनाने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

◆ सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि ताजा दूध और पाश्‍च्‍यूरीकृत दूध पर कोई वस्‍तु और सेवा कर -जीएसटी नहीं लगाया गया है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने लोकसभा में कहा कि दही, लस्‍सी, छाछ और पनीर जैसे दुग्‍ध उत्‍पाद पर भी जीएसटी नहीं लगा है।

◆ भारत ने इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में हाल में हमले में लोगों के मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। भारत ने कहा कि यह किसी देश की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन है और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों की घोर अवहेलना है।

◆ मूल रूप से स्मॉलपॉक्स बीमारी की रोकथाम करने वाली इमवैनेक्स वैक्सीन, यूरोपीय संघ के सभी देशों के साथ साथ आइसलैंड, लिष्टेनश्टाइन और नॉर्वे में भी मान्य होगी। यूरोपीय संघ के अलावा अमेरिका और कनाडा ने भी मंकीपॉक्स की रोकथाम के लिए इमवनैक्स को मंजूरी दी है।