April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (8 अक्टूबर)

◆ लखीमपुर मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के घर नोटिस चस्पा की गई, 8 अक्टूबर को मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

◆ प्रधानमंत्री ने कहा – सरकार का लक्ष्‍य हर जिले में कम से कम एक म‍ेडिकल कॉलेज और हर राज्‍य में एक एम्‍स की स्‍थापना करना है।

◆ जितने परिवारों से मैं मिली हूं, उन्हें न्याय चाहिए। गृह राज्य मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए। जिन लोगों ने यह किया है उन्हें गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा।

◆ भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश को कोविशील्ड की 10-10 लाख डोज़ निर्यात करने की अनुमति दी है। जबकि भारत बायोटेक ‘वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम’ के तहत ईरान को कोवैक्सीन की 10 लाख डोज़ देगा।

◆ कोरोना का नया वेरिएंट आने की अभी कोई जानकारी नहीं है: डॉ. वीके पॉल, सदस्य- स्वास्थ्य, नीति आयोग

◆प्रधानमंत्री ने 35 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के लिए 35 पीएसए ऑक्‍सीजन संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किये।

◆ उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

◆ साहित्य का नोबेल पुरस्कार तंज़ानिया के लेखक अब्दुलरज़ाक को दिया गया।

◆ आर्यन ख़ान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, ज़मानत याचिका पर आज होगी सुनवाई ।

◆ गुरुवार तड़के आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई।

◆ भारत के पलटवार के बाद अब ब्रिटेन ने अब भारतीय यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की शर्त को खत्म करने का ऐलान किया।