March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (8 सितंबर)

 4,176 total views,  2 views today

◆ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नेत्रदान पर मिथकों और झूठी मान्यताओं पर ध्‍यान ना देने का आह्वान किया।

◆ त्योहारों के मौसम में भारतीय रेलवे 261 गणपति स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है।

◆ अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने एनआईसीएम वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

◆ मेघालय सरकार ने राज्य में प्रवेश के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरू ग्रंथ साहेब के 417वें प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी

◆ राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 70 करोड से अधिक टीके लगाए गए, स्‍वस्‍थ होने की दर 97.48 प्रतिशत हुई।

◆ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड साढ़े चार करोड़ से अधिक लोगों को आवास ऋण उपलब्ध कराएगा।

◆ छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया।

◆ यूनिसेफ ने कहा, अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्‍जे के बाद से करीब तीन सौ अफगान बच्‍चों को काबुल से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

◆ हरियाणा के करनाल जिले में विभिन्न राज्यों के किसानों ने अनाज मंडी में बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया।

◆ तालिबान ने मंगलवार शाम अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम सरकार गठन का ऐलान किया।

◆ नए सर्वेक्षण में पाया गया है कि महामारी की वजह से स्कूलों के बंद होने का बच्चों पर ‘अनर्थकारी’ असर पड़ा है, ग्रामीण इलाकों में यह असर और ज्यादा गंभीर है।

◆ पूर्व फ्रांसीसी सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट की एक हैट उनके डीएनए के साथ पाई गई है, इस हैट को हांगकांग के नीलामी घर बोनहम्स में दिखाया गया है, लंदन में अक्टूबर में इसकी नीलामी होगी।

◆ अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान समेत 37 सिलेब्रिटीज पर मामला दर्ज, रेप पीड़िता की पहचान की थी उजागर।

◆ कांग्रेस देश की आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए आगामी दो अक्टूबर से कार्यक्रमों का आयोजन आरंभ करेगी जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों के बलिदान का उल्लेख किया जाएगा। 

◆ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस