उत्तराखंड से जुड़ी बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिसमें एक मैक़्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह दर्दनाक हादसा हल्द्वानी मार्ग में हुआ।
हल्द्वानी मार्ग में मैक़्स वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त-
आज प्रातः 5 बजे हल्द्वानी मार्ग में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमे टाटा सूमो संख्या UA04-D-8595 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें यह हादसा नैनीताल के समीप बल्दियाखांन क्षेत्र में हुआ। वाहन को रुसी गाँव निवासी चालाक सुन्दर सिंह मेहरा चला रहा था।
हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत-
इस सड़क दुर्घटना में वाहन चालक रुसी ग्राम निवासी 35 वर्षीय सुन्दर सिंह मेहरा पुत्र हरक सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। वही वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति खगन पुत्र प्रेम घायल हो गया है। यह वाहन सुबह सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी को जा रहा था, कि तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना-
जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने वाहन से दबे व्यक्तियों को बाहर निकाला। जिसमें घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बीडी पांडेय चिकित्सालय नैनीताल भेजा गया है। वही मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है।