नैनीताल: एक युवक 67 नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल, व सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे उ0नि0 रविंद्र राणा प्रभारी जिला एएनटीएफ टीम व कोतवाली की टीम ने बिहारी पेट्रोल (भारत पेट्रोल पंप) पम्प रामपुर रोडके बाएं गेट के पास से  गिरफ्तार किया गया एक व्यक्ति के 67 नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है। उक्त के विरुद्ध कोतवाली  हल्द्वानी में 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में बताई यह बात

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अभिषेक आर्या उर्फ इक्का पुत्र विशाल उर्फ बंटी दिवाकर निवासी शिव मंदिर के पास शिवनगर रुद्रपुर उधम सिंह नगर ने बताया की में इंजेक्शन देवरनिया ( उत्तर प्रदेश) से लाता हूँ और हल्द्वानी और रूद्रपुर में महंगे दामो में लड़कों को बेचता हूँ।
                                                               गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

1 उपनिरीक्षक  रविन्द्र राणा
2 अपर उप निरीक्षक राजेंद्र मेहरा कोतवाली हल्द्वानी
3 कां राजेंद्र जोशी ANTF
4 का0 नवीन कुमार ANTF 
5 का0 अरविंद कार्की            
6का0 सोनू सिंह