नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर और कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (केआईएसटी) दक्षिण कोरिया के बीच समझौता हुआ है।
हुआ करार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसबी के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर और कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (केआईएसटी) दक्षिण कोरिया के बीच करार हुआ है। बताया कि इस अनुबंध के तहत ‘रिसाइक्लेबल एयर मोबिलिटी मैटेरियल्स एंड प्लेटफॉर्म’ को लेकर समझौता किया गया है।
किए हस्ताक्षर
इस द्विपक्षीय समझौते में कुविवि के रजिस्ट्रार एवं आरडीसी एवं नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर के प्रभारी प्रो. एनजी साहू और कन्वर्जेस रिसर्च सेंटर फॉर रिसाइक्लेबल एयर मोबिलिटी, मैटेरियल्स और केआईएसटी के प्लेटफॉर्म की ओर से महानिदेशक डॉ. योंग चाए जंग ने हस्ताक्षर किए हैं।