नैनीताल: बेतालघाट क्षेत्र में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा समाई। जिसमें कार सवार महिला की मोके पर ही मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
जानकारी के मुताबिक आल्टो कार में सवार ग्राम ओडाबासकोट के छह लोग बेतालघाट से एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। कार में ड्राइवर समेत कुल 6 लोग सवार थे। तभी अचानक घिरोली के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायलों और मृतक को बाहर निकाला। हादसे में त्रिलोक चंद्र (33) पुत्र श्रीराम, तुलसी देवी (38), पीयूष (5) पुत्र त्रिलोक चंद्र, दीपा देवी (45) पत्नी बालम चंद्र और पूजा (23) पुत्री श्रीराम घायल हो गए। वहीं मृतक महिला की पहचान लीला देवी (55) के रूप में हुई है। घायलों का उपचार किया जा रहा है।