नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जिले के सभी स्कूलों, शैक्षिक संस्थाओं में पढ़ने वाली अल्पसंख्यक छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
अल्पसंख्यक छात्राओं को प्राप्तांकों के आधार पर दी जा रही है छात्रवृत्ति
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि मेधावी अल्पसंख्यक छात्राओं को प्राप्तांकों के आधार पर छात्रवृत्ति दी जा रही है। हाईस्कूल या इसके समकक्ष कक्षाओं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को दस हजार, 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15 हजार और 80 प्रतिशत अंक प्राप्ति करने वाली छात्राओं को 20 हजार छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी प्रकार इंटर ये इसके समकक्ष कक्षाओं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15 हजार, 70 प्रतिशत अंक वाली छात्राओं को 20 हजार और 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 25 हजार छात्रवृत्ति दी जाएगी।