May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: सभी कर्मचारियों की उपस्थिति बॉयोमेट्रिक में होगी दर्ज, आदेश जारी

 1,479 total views,  2 views today

नैनीताल‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर हाईकोर्ट से जुड़ी खबर है। अब महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड हाईकोर्ट में अब अधिकारियों, कर्मचारियों, आउट सोर्स कर्मियों सहित पीआरडी, होमगार्ड की उपस्थिति बॉयोमेट्रिक में दर्ज की जाएगी।

आदेश जारी हुआ-

इस संबंध में महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर की ओर से गुरुवार को आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना गया है।‌‌ इस आदेश में कहा गया है यदि कारणवश किसी कर्मचारी को कार्यालय खुलने के बाद व बंद होने से पूर्व आना व जाना पड़े तो इसके‌ लिए एक दिन पूर्व सूचना देनी होगी।