ज्योलीकोट के पास एक बस खाई में जा गिरी । जिसमें चालक की मौत हो गयी । यह बस पर्यटकों को छोड़कर आ रही थी । बस में केवल चालक ही सवार था ।
100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात नैनीताल से हल्द्वानी को आ रही सिटी ट्रेवल्स ज्योलिकोट के पास 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गयी । ग्रामीणों द्वारा बस गिरने की सूचना पुलिस को दी गयी । सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआऱएफ की टीम पहुंची । एसडीआऱएफ और ग्रामीणों ने मिलकर चालक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई