नैनीताल: सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी का सीबीसीआईडी सैक्टर हल्द्वानी स्थानान्तरण, नैनीताल पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी का सीबीसीआईडी सैक्टर हल्द्वानी में स्थानान्तरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई।

दी शुभकामनाएं

इस विदाई समारोह के दौरान उनके कार्य के प्रति समर्पण तथा बेहतर कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए अग्रिम तैनाती की शुभकामनाएं दी गई।

कानून व्यवस्था में दिया अहम योगदान

नितिन लोहनी वर्ष 2021 से जनपद में नियुक्ति के दौरान क्षेत्राधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी भवाली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, तथा इसके उपरांत क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पद पर तैनात रहे। उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण मामलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

रहें मौजूद

इस विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 जगदीश चन्द्रा, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी नैनीताल अमित कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नैनीताल हरकेश सिंह मौजूद रहे।