नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र गौरव प्रसाद सती को बधाई दीजिए।
इस परीक्षा में मिली सफलता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव प्रसाद सती ने गेट परीक्षा पास की है। इससे पहले उन्होंने यूएसईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। गौरव सती वर्तमान में प्रो. ललित तिवारी और यूएसईटी देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गजेंद्र सिंह के निर्देशन में पीएचडी कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।