नैनीताल: पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा के कड़ी कार्यवाही से अपराधियों में भय जनता में विश्वास

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में दिनांक 22.10.24 को कैलाश चन्द्र पुत्र स्व0 पूरन चन्द्र निवासी दौलिया न0 1 हल्दूचौड़ लालकुआं द्वारा थाना लालकुआं में तहरीर दी कि दिनांक 22.10.24 को ग्राम देवरामपुर में आपूर्ति निरीक्षक मोहत कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा बहस की जाने लगी। जिन्हे वादी द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो उक्त के द्वारा वादी मुकदमा के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। तभी पीछे से 03 कारों में मोहित जोशी ,राजू पाण्डे , कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल ,विजय जोशी तथा 01-02 अन्य साथी द्वारा आकर हमला तथा पथराव किया गया तथा उनमे से किसी व्यक्ति द्वारा  करते हुए मेरे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की गयी की गयी, किसी तरह भागकर बचकर अपनी जान बचाई।

पुलिस में दी थी तहरीर

इस मामले में तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मु0अ0सं0 199/24 धारा191 (2) (3)/109/352/351(3) बीएनएस बनाम मोहित जोशी व अन्य पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ उ0नि0 गौरव जोशी के सुपुर्द की गई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा पंजीकरण के 02 घण्टे के भीतर ही फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तों को 1. सतीश सनवाल, 2. भगत सिंह दरियाल, 3. विजय जोशी, 4. राजेंद्र पांडे उर्फ राजू, 5. हिमांशु बमेठा को जो कि घटना के पश्चात भागने की फिराक में थे को आर्शीवाद कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया गया, तथा घटना मे प्रयुक्त वाहनों को भी कब्जे में लिया गया।

पूछताछ में बताई यह बात

पूछताछ में बताया कि विजय जोशी व भगत दरियाल उपरोक्त द्वारा घटना मे प्रयुक्त अस्लाह को घटना के बाद मोहित जोशी को देना बताया तथा अभियुक्त मोहित जोशी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फायर आर्म्स 01 अदद पिस्टल मय 02 अदद जिन्दा कारतूस मय मैग्जीन तथा 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये।

पुरस्कार की घोषणा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा गिरफ्तारी पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपए नगद इनाम की घोषणा की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

1-सतीश सनवाल उम्र- 32 वर्ष पुत्र कृष्णा नन्द सनवाल निवासी- इन्द्रपुर गरवाल हल्दूचौङ थाना- लालकुआं,
2- भगत सिंह दरियाल उम्र-23 वर्ष पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना- लालकुआं जनपद- नैनीताल,
3- विजय जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी निवासी कार रोड राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष,
4- राजेन्द्र पाण्डेय उर्फ राजू उम्र- 31 वर्ष पुत्र श्री भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी- देवरामपुर हल्दूचौङ थाना- लालकुआं जनपद नैनीताल,
5- हिमांशु बमेठा पुत्र दिनेश बमेठा निवासी हरिपुर बच्ची हल्दूचौड लालकुआ नैनीताल उम्र 27 वर्ष,
06- मोहित जोशी पुत्र श्री रमेश चन्द्र जोशी निवासी दीना हल्दूचौड निकट एलबीएस कालेज लालकुँआ नैनीताल उम्र 20 वर्ष,

आपराधिक इतिहास

सतीश सनवाल नैनवाल के विरुद्ध दर्ज अभियोग
1- मु0अ0सं0- 193/19 धारा 332/353/504/506/186 भादवि
2- मु0अ0सं0 257/23 धारा 323/504/506 भादवि,
3- मु0अ0सं0-17/24 धारा- 147/148/307/323 भादवि
4- मु0अ0सं0- 12/24 धारा 110 भादवि,
विजय जोशी के विरुद्ध दर्ज अभियोग
1- मु0अ0सं0-177/19 धारा 26(i)(g)/26(i)(g) F.ACT
2- मु0अ0सं0- 138/19 धारा- 504/506/332/353 भादवि
3- मु0अ0सं0- 303/22 धारा- 323/504/506 भादवि
भगत सिंह दरियाल के विरुद्ध दर्ज अभियोग
1- मु0अ0स0-ं 17/24 धारा 147/148/307/323 भादवि
2-मु0अ0सं0- 257/23 धारा 323/504/506 भादवि
3- मु0अ0सं0- 241/23 धारा 323/504/506 भादवि

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-  नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी
2-  डी0आर0वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
3- व0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी, कोतवाली लालकुआं
4- व0उ0नि0 द्वित्तीय दीपक सिंह बिष्ट कोतवाली लालकुआं
5- उ0नि0 गौरव जोशी
6- अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी  
7- हे0का0 त्रिलोक सिंह रौतेला
8- कानि0 मनीष कुमार