नैनीताल: ठंडी सड़क क्षेत्र में झील के किनारे एक युवक का बैग और पर्स मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग से एक युवक का पर्स, जूते और एक नोट बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि युवक झील में कूद गया होगा।
घर से सुबह बाजार जाने को निकला था युवक
जानकारी के मुताबिक मनोरा गांव निवासी कुलदीप आगरी(30) रविवार सुबह बाजार जाने के लिए घर से निकला। रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की मगर कुछ पता नहीं चला।सोमवार सुबह ठंडी सड़क क्षेत्र में झील के किनारे बेंच पर एक बैग रखा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग की तलाशी ली। बैग में मिले पर्स के आधार पर सामान कुलदीप आगरी का निकला। बैग से पुलिस को एक नोट भी बरामद हुआ है जिसमें रिश्तेदारों के नंबर लिखे हुए हैं और युवक ने परिजनों से माफी मांगी है।
सर्च अभियान जारी
बैग में मिले नोट के आधार पर पुलिस युवक के झील में कूदने की आशंका जता रही है। युवक के झील में कूदने की आशंका के बाद फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने झील में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।