नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव हुए थे। जिसके परिणाम भी इसी दिन सामने आए। वहीं दूसरी ओर नैनीताल जिले में बवाल मच गया था।
हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर कांग्रेस ने कुछ लोगों पर उनके जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेताओं ने पुलिस के साथ मिलकर चार पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया है। जिस पर इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट पंहुचे थे। जहां उसी शाम हाईकोर्ट ने सुनवाई की और मतदान दोबारा कराने की बात कही। इसी क्रम में आज सोमवार को नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान जबरन उठाए गए पांच जिला पंचायत सदस्यों को हाईकोर्ट में पेश किया गया। हालांकि अदालत ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की। इस सुनवाई के दौरान अदालत ने वह वीडियो देखे जिनमें रेनकोट पहने लोग सदस्यों को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भी देखें। जिसमें कुल लोग ‘नैनीताल को हिला डाला’ कहते हुए दिख रहे हैं, उसे भी कोर्ट ने गंभीर माना है।
19 अगस्त को होगी सुनवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले को हाईकोर्ट ने बेहद गंभीर बताया। हाईकोर्ट ने इस पूरे घटनाक्रम पर गंभीर चिंता जताई और चुनाव के दौरान सुरक्षा चूक को बड़ी असफलता माना। हाईकोर्ट ने पुलिस-प्रशासन से सवाल किया कि कैसे पोलिंग बूथ पर हथियारबंद लोग पहुंच गए? रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “एसएसपी का तो तबादला कर देना चाहिए।” अदालत ने एसएसपी और जिलाधिकारी से विस्तृत शपथपत्र मांगा है। इस मामले की सुनवाई अब कल मंगलवार 19 अगस्त को होगी। इस बीच, कांग्रेस ने पुनर्मतदान की मांग करते हुए नई याचिका दाखिल की है, जिस पर सरकार ने आपत्ति जताई है।