3,945 total views, 6 views today
नैनीताल हाईकोर्ट ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पहले दोस्त बनाने फिर उनकी फोटो की एडिटिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूलने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की।
फेसबुक पर फर्जी आईडी का मामला-
इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान एवं न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई। इस मामले में हरिद्वार निवासी आलोक कुमार ने जनहित याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि कुछ लोगों द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं। फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर करने वालों की फोटो को एडिटिंग कर उनकी अश्लील वीडियो बनाई जा रही है। ये वीडियो बनाकर उन्हें भेजी जा रही हैं, इसके बाद धनराशि की मांग की जाती है। जिस पर धनराशि नहीं देने पर वीडियो परिवार वालों या दोस्तों को भेजने की धमकी दी जा रही है।
कोर्ट ने इस संबंध में जारी किया नोटिस-
जिसमें यह भी कहा गया कि इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस के आला अफसरों से भी शिकायत की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही कोर्ट ने डायरेक्टर फेसबुक इंडिया, केंद्र, राज्य सरकार, डीजीपी और एसएसपी हरिद्वार को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के लिए कहा है।
More Stories
बागेश्वर: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, बचाव में आए पुलिस कर्मी को भी लगी चोट
उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य