नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और डीएसबी परिसर में बीते शुक्रवार से कुमाऊं विवि की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।
दी यह जानकारी
इस संबंध में एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में बिना पूर्वानुमति के पांच से अधिक व्यक्ति समूह के एकत्र नहीं होंगे। इसके अलावा सार्वजनिक सभा और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।