नैनीताल: चारधाम की तर्ज पर प्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं के लिए यह होगा अनिवार्य, एक क्लिक में पढ़िए

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रहीं हैं।

इस वजह से लिया फैसला

ऐसे में सरकार ने जरूरी निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण करने का निर्णय लिया है। चारधाम यात्रा में भी पंजीकरण अनिवार्य है। ऐसे में अब बिना पंजीकरण के श्रद्धालु बाबा नीब करौरी के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

ऑनलाइन पंजीकरण के दिए निर्देश

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ने नैनीताल की जिलाधिकारी को कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के निर्देश दिए है।