1,473 total views, 2 views today
नैनीताल निवासी नैनिका रौतेला ने नेवी में सब लेफ्टिनेंट बन पहाड़ और क्षेत्र का रोशन किया है। नैनिका अकादमी एझीमाला केरल में ट्रेनिंग के बाद सब लेफ्टिनेंट बन गई हैं।
परिजनों ने जताई खुशी-
जिसके बाद पुत्री की इस उपलब्धि से परिजनों और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नैनिका के पिता राम सिंह रौतेला पेशे से अधिवक्ता है और माता डॉ. बसंती रौतेला मोहन लाल साह इंटर कॉलेज की प्रवक्ता है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)