नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपाखी के पास बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। भवाली-अल्मोड़ा हाइवे पर बाइक सवार युवकों पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे, जिससे दोनों युवक खाई में गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें खाई से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही एक गंभीर रूप से घायल है।
बाइक से अल्मोड़ा जा रहे थे युवक-
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार युवक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फ्लेक्सी लगाने जा रहे थे। जिनकी पहचान सौरभ निवासी पाल कॉम्प्लेक्स मंगल पड़ाव हल्द्वानी और पंकज (26) पुत्र ललिता प्रसाद निवासी जेल रोड चौराहा हल्द्वानी के रूप में हुई है। जिसमें सौरभ की मौत हो गई।