नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में बीते कल शनिवार को श्री सिद्धि मां की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
भंडारे का हुआ आयोजन
जानकारी के अनुसार इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुंदरकांड पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही श्रद्धालुओं ने श्री सिद्धि मां का ध्यान लगाने के साथ पूजा-अर्चना करने के साथ ही बाबा नीब करौरी महाराज का भी आशीर्वाद लिया।