4,238 total views, 2 views today
अगस्त का महीना खत्म हो गया है और सितंबर का महीना शुरू हो गया है। जिसमें हम आपको बैंक हालिडे की जानकारी देंगे।
13 दिन बंद रहेंगे बैंक-
जिसमें सितंबर में महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालाँकि आपको बता दे कि देशभर के सभी बैंक इतने दिनों तक बंद नहीं रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जो छुट्टियां तय की हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय भी हैं। जिसमें अलग अलग राज्यों में बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज आप समय पर निपटा ले।
बैंक में रहेगा अवकाश-
1 सितंबर: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)- पणजी में बैंक बंद
4 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
6 सितंबर: कर्मा पूजा- रांची में बंद बैंक
7 सितंबर: पहला ओणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
8 सितंबर: थिरूओणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
9 सितंबर: इंद्रजात्रा- गंगटोक में बैंक बंद
10 सितंबर: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), श्री नरवण गुरु जयंती
11 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
21 सितंबर: श्री नरवण गुरु समाधि दिवस- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
24 सितंबर: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
25 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 सितंबर: नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा- इंफाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा किसानों को फलदार पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत