2,008 total views, 6 views today
बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज (आईएमटी) में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंर्तमहाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन लोगों ने किया प्रतिभाग-
जिसमें प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नैनीताल व अल्मोड़ा टीम के बीच खेला गया। इस मैच में नैनीताल टीम ने अल्मोड़ा को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की और विवि विजेता बनी। प्रतियोगिता में चार टीम डीएसबी कैंपस नैनीताल, एमएसजे कैंपस अल्मोड़ा, राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर व एमबीपीजी हल्द्वानी की महिला टीमों ने प्रतिभाग किया।
विजेता बनी नैनीताल टीम-
प्रतियोगिता का पहला मैच अल्मोड़ा व हल्द्वानी के मध्य खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा ने हल्द्वानी को 1-0 से हराया। दूसरा मैच राधेहरि महाविद्यालय व नैनीताल के मध्य खेला गया। जिसमें नैनीताल ने काशीपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही फाइनल मैच नैनीताल व अल्मोड़ा टीम के मध्य खेला गया। जिसमें नैनीताल की टीम ने अल्मोड़ा को 2-0 से हराकर विवि विजेता बनी।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार