March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: स्कूल गेट पर कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में प्रधानाध्यापिका को स्कूल में घुसकर पीटा, दस्तावेज़ फेंके

 572 total views,  4 views today

रामनगर: रविवार को ऊंटपड़ाव में सरकारी स्कूल के गेट पर कार खड़ी करने को लेकर प्रधानाध्यापिका और कार स्वामी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि कार स्वामी और उसकी पत्नी ने कुछ देर बाद स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक पर हमला किया और दस्तावेज फेंक दिए। दोनों पक्ष के लोगों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक ऊंटपड़ाव के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक शबाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका घर स्कूल के बगल में है। कई दिनों से पड़ोसी अपनी कार स्कूल के गेट पर खड़ा कर रहा था जिसपर उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया। शनिवार को फिर से पड़ोसी ने कार स्कूल के गेट पर खड़ी कर दी। मना करने पर पड़ोसी और उनके बीच बहस हो गई। आरोप है कि बाद में जब प्रधानाध्यापिका स्कूल गई तो पड़ोसी और उसकी पत्नी ने स्कूल में घुसकर उनके साथ मारपीट की और दस्तावेजों को फेंक दिया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस को मिली तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापिका ने उनकी कार का शीशा तोड़ा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।