868 total views, 2 views today
दिनांक 02.12.2021 को थाना लमगड़ा एच0पी0यू0 में नियुक्त कर्मी आरक्षी भूपाल सिंह को लमगड़ा बाजार में एक मासूम रोता हुआ दिखाई दिया,आरक्षी द्वारा नाम पता पूछने पर मासूम सिर्फ अपना नाम प्रेम बहादुर ही बता पाया।
सुपुर्द किया गया
आरक्षी द्वारा करीब 05 घंटा ढूंढ खोज के बाद मासूम के परिजनों का पता लगाकर मासूम के पिता शंकर राम बहादुर के सुपुर्द किया गया।
चाचा से बिछड़ गया था
परिजनों ने बताया कि वे लमगड़ा से करीब 12 कि0मी0 दूर गौना में निर्माण कार्य में लगे है, उनका 03 वर्ष का बच्चा अपने चाचा के साथ बाजार आया था,जो अपने चाचा से बिछड़ गया था।आरक्षी द्वारा अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने पर बच्चे के परिजनों के साथ साथ बच्चा भी चेहरे पर मुस्कान लिए आरक्षी भूपाल सिंह का धन्यवाद कर रहा था।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार