1,655 total views, 2 views today
कोरोना वायरस एक बार फिर से फैलने लगा है, लेकिन कुछ लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क पहने घर से निकल रहे है। वही क्षअल्मोड़ा पुलिस द्वारा लोगों को मास्क वितरित कर लगातार मास्क पहनने की अपील की जा रही है।
लोगों को वितरित किए मास्क-
इसी क्रम में दिनांक 05.12.2021 को उ0नि0 सुनील धानिक द्वारा बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस को फिर से फैलने से बचाने के दृष्टिग मास्क वितरित कर मास्क पहनने व सैनीटाईजर का प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा