नैनीताल: दो स्कूटी की आपस में भिड़त, तीन युवक घायल


नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां शहर के माल रोड में क्लासिक होटल के पास देर रात दो स्कूटी में आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें तीन युवक घायल हो गए।

तीन लोग घायल-

जानकारी के अनुसार हरिनगर निवासी आकाश पुत्र विशन राम बुधवार रात करीब 11:30 बजे अपनी स्कूटी संख्या यूके04-पी- 4562 से मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहा था। हरिनगर निवासी राहुल भी उसके साथ स्कूटी में बैठा था। वह माल रोड में क्लासिक होटल के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से अचानक एक स्कूटी संख्या यूके04-एई-7933 उनके सामने आ गयी। जिससे दोनों स्कूटी में भिड़ंत हो गयी। इसमें

आकाश, राहुल के साथ ही दूसरी स्कूटी में सवार तल्लीताल निवासी अनूप सिंह रजवार घायल हो गए। जिसमें

एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।