रामनगर: बिजली गिरने से हनुमानधाम मंदिर का स्वर्ण शिखर हुआ क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश कुछ न कुछ नुकसान जरूर कर रही है। जिससे लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। वही शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा । वही बीते शनिवार को तेज बारिश और गड़गड़हाट के साथ  हनुमानधाम मंदिर छोई पर वज्रपात हुआ।

हनुमान मंदिर का स्वर्ण शिखर हुआ क्षतिग्रस्त-

बिजली गिरने से हनुमान मंदिर का स्वर्ण शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे उसमें लगे पत्थर भी गिर गए। जब यह हादसा हुआ तब मंदिर में 200 से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आए हुए थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि जब वज्रपात हुआ तब मंदिर के पुजारी बेहोश हो गये। बाद वह ठीक हो गये।