नैनीताल: शराब पीकर लड़की से की छेड़छाड़, विरोध करने पर चाकू से हमला कर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


           
नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को सामुदायिक स्वा०केन्द्र बेतालघाट से थाना बेतालघाट को सूचना प्राप्त हुई कि बेतालघाट घरेटी निवासी युवती बेतालघाट बाजार से अपने घर जा रही थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे जान से मारने के इरादे से चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया।

पीड़िता ने दी लिखित तहरीर

जिसके बाद उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचकर पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट में एफआईआर नं0- 18/2023, धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
   
पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

उक्त सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन, डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल व नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी भवाली के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी। वहीं अभियुक्त पंकज जोशी पुत्र गोविन्द बल्लभ जोशी नि० ग्राम जतना हल्यानी बेतालघाट का नाम प्रकाश में आया। जिसे दिनांक 02.10.2023 को ब्लॉक के पास बेतालघाट रोड से गिरफ्तार किया गया।

जानें अपराध करने का तरीका

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि  आरोपी ने दिनांक 01.10.23 की सायं शराब पीकर पीड़िता का पीछा किया उसके पश्चात पीड़िता जब मुख्य मार्ग से नीचे अपने घर को जाने लगी तब आरोपी द्वारा पीड़िता के अकेलेपन का फायदा उठाकर धारदार चाकू के बल पर पीड़िता से संबंध बनाने हेतु दबाव डाला गया इस बात का जब पीड़िता द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी द्वारा अपने पास मौजूद धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। जिससे वह घायल हो गई। इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया।  

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1 मु0अ0सं0-342/2018, धारा- 302 भादवि चालानी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद उ.प्र.।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज सिंह नयाल
2. उ0नि0 हरि राम
3- कानि 57 ना पु. दीपक सिंह
4- कानि0 482 नाप रामकृपाल