नैनीताल: ड्रोन दीदी योजना से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर, दिया जा रहा प्रशिक्षण


नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हम ड्रोन दीदी योजना की हम जानकारी दे रहें हैं। इस योजना से महिलाएं कमाई करेंगी।

महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं में ड्रोन आधारित मेडिकल सेवा शुरू होनी है। इसके लिए कुछ समय पहले सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की इस योजना के लिए चुना गया है। बताया कि , इस योजना के तहत नमो ड्रोन दीदी फोर्स भी तैयार हो रही है। इसके लिए दिल्ली में देश की 40 महिलाओं की ट्रेनिंग हो रही है, इसमें हल्द्वानी से भी एक ड्रोन दीदी को चुना गया है। इससे पहाड़ी से स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां भेजी जाएंगी, वहां ड्रोन से सामग्री उतारने व चढ़ाने का काम महिलाएं ही करेंगी। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।