GST काउंसिल में लिए यह अहम फैसले, कैंसर की दवा, नमकीन समेत जानें क्या- क्या हो गया सस्ता और क्या हुआ महंगा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बीते कल सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस 54वीं बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही इन पर फैसले लिए गए।

आइए जानें अहम फैसले

♐♐कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया गया है।
♐♐नमकीन पर लगाए जाने वाले जीएसटी को 18 फीसदी से कम करते हुए अब 12 फीसदी करने का फैसला लिया गया है।
♐♐हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया गया है।
♐♐विदेशी एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनियों द्वारा आयातित सेवाओं को कर से छूट देने का फैसला किया गया है।
♐♐कार की सीट पर लगने वाले टैक्स को 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला किया गया है।
♐♐लाइफ और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पर टैक्‍स की दरों में कटौती पर फैसला नहीं हो सका। इस पर विचार के लिए मंत्रियों के एक समूह का गठन किया जाएगा।
♐♐हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी 18% से घटाने को लेकर व्यापक रूप से सहमति बनी है। स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर वर्तमान जीएसटी दर 18 प्रतिशत है। अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में लिया जाएगा।