अल्मोड़ा: थाना भतरौजखान ने 01 वांरटी को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा वारंटियों की धड़पकड़ जारी है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी क्रम में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय से प्राप्त वारंट फौजदारी वाद संख्या-10/2023  धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त ओमप्रकाश बहुगुणा पुत्र धर्मानन्द बहुगुणा निवासी-शहरफाटक लमगड़ा  जो काफी समय से माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था।उक्त वारंटी अभियुक्त को आज दिनांक- 10.09.2024 को लमगड़ा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली भतरौजखान पुलिस टीम

1- अपर उप निरीक्षक करतार सिंह ,
2- हेड कानि0 आनन्द त्रिपाठी 
3- कानि0 संदीप मलिक