तल्लीताल निवासी महिला ने एक युवक को उसके घर के बाहर पटाखे फोड़ने से मना किया तो युवक ने महिला के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद महिला का पति बीच-बचाव करने पहुंचा तो युवक ने उसे भी पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल निवासी हेमा देवी ने उनके घर के सामने पटाखें जला रहे युवक से घर में छोटे बच्चे होने के कारण पटाखें जलाने से मना किया। लेकिन युवक को यह बात पसंद नहीं आई। इसके बाद शराब के नशे में धुत युवक ने महिला के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। महिला का पति बीच बचाव को पहुंचा तो युवक ने उसके साथ भी मारपीट कर दी।बताया जा रहा है कि युवक अंकित महिला के पड़ोस में ही रहता है। महिला ने तल्लीताल थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।