नेशनल कैडेट कोर – एनसीसी आज बनाएगी अपनी स्‍थापना की 73वीं वर्षगांठ

नेशनल कैडेट कोर – एनसीसी आज अपनी स्‍थापना की 73वीं वर्षगांठ मनाएगी। स्‍थापना दिवस के आयोजन की पूर्व संध्‍या पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कल नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक पर एनसीसी के शहीद कैडेटों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में भी मनाया जा रहा है

एनसीसी का स्‍थापना दिवस देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में भी मनाया जा रहा है। इस दौरान आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में कैडेट मार्च पास्‍ट, रक्‍त दान शिविरों और सामाजिक विकास के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।

देशभर में सराहना की गई

पिछले वर्ष एनसीसी ने कोविड महामारी से सम्‍बंधित नियमों का पालन करते हुए प्रभावी रूप से लक्षित मिशन को सम्‍पन्‍न किया था। कोविड महामारी के प्रबंधन में योगदान देने की विभिन्‍न पहल में कैडेटों के योगदान की देशभर में सराहना की गई।