आज हम बात कर रहे हैं, छोटी तीन साल की अनविका की। जिसने इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाते हुए रिकार्ड की हैट्रिक लगाई है।
तीन साल की अनविका की खासियत-
मिली जानकारी के अनुसार जोधामल पब्लिक स्कूल की छात्रा अनविका ने तीन से सात आयु वर्ग में तीन रिकार्ड बनाए हैं। अनविका सामान्य ज्ञान के सवालों के साथ-साथ दवाओं की जानकारी भी झट-पट देती है और विज्ञान के फार्मूले से लेकर देशों की राजधानियां तक के नाम उसे याद है।
तीन रिकॉर्ड-
जिसमें अनविका ने पहले रिकॉर्ड 52 सेकेंड में 20 लक्षणों की दवाओं के रसायनों के नाम बताए। अब वह 40 दवाओं के नाम कंठस्थ कर अपना ही रिकार्ड तोड़ना चाहती है। दूसरे रिकॉर्ड में अनविका ने एक मिनट में 56 सही उत्तर देकर नया रिकार्ड बनाया। वहीं तीसरे रिकॉर्ड में अनविका ने 30 सेकेंड में 44 राष्ट्रीय चिन्ह व राजधानियों के नाम बताकर यह रिकार्ड अपने नाम किया है।