राष्ट्रीय अंगदान दिवस : अंगदान की संख्‍या बढ़कर अब बारह हजार हो गई

आज राष्ट्रीय अंगदान दिवस है । अब देश में अंगदान की संख्‍या बढ़कर अब बारह हजार हो गई है है। यह दिवस देश में 2010 से हर वर्ष 27 नवंबर को मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना, मानव जाति के लिए किए गए निस्वार्थ योगदान को पहचानना तथा मानवता में विश्वास को फिर से स्थापित करना है

अंगदान के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया है

केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अंगदान के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया है। उन्‍होंने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन-नोटो द्वारा आयोजित 12वें भारतीय अंगदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा कि जन भागीदारी और मानवीय दृष्टिकोण से अंगदान करने के लिए लोगों की सहभागिता आवश्‍यक है।

अंगदान की संख्‍या बढ़कर अब बारह हजार हो गई है

केन्‍द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों से देश में अंगदान की संख्‍या बढ़कर अब बारह हजार हो गई है, जो एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर अंगदान करने वाले परिवारों और अंग प्रत्यारोपण करने वाले चिकित्‍सकों को सम्मानित किया गया।