2,670 total views, 2 views today
आज राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव प्रकाश रावत के नेतृत्व में वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री जनहित में निशुल्क बाँटी गई ।
आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया
प्रकाश रावत व सदस्य गोपाल चम्याल जी व सुन्दर सिंह बिष्ट जी द्वारा ग्राम बाड़ी,रखोली, में वेपुलाइज़र (भाप लेने वाली मशीन ), मास्क, सेनेटाइज़र, ऑक्सीमीटर और दवाई का वितरण किया गया ।
लोगों को इस तरह किया जागरूक
राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव प्रकाश रावत
ने ग्रामीणों को जागरूक भी किया । और लोकगायक गोपाल चमयाल द्वारा कोराना पर आधारित कुमाऊँनी लोकगीत द्वारा लोगों को जागरूक किया गया ।
More Stories
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन
बागेश्वर: एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई