मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी ने मांगी 14 दिन की कस्टडी

महाराष्ट्र से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नेता नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

लॉन्ड्रिंग के मामले में नवाब मलिक गिरफ्तार-

जिसमें यह खबर सामने आई है कि ईडी मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी। जिसमें वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिसमें यह खबर सामने आई है कि ईडी नवाब मलिक को 14 दिन की हिरासत में रखकर पूछताछ करना चाहती है। वही नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया।गिरफ्तार किये जाने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि, ‘मुझे गिरफ्तार किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’