March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारतीय करेंसी नोटों पर हो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

94 साल के एक याचिकाकर्ता हरेंद्रनाथ बिस्वास ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उचित मान्यता नहीं दी है। देश में नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भी हो। इस पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार को 8 सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है।

भारतीय करेंसी नोटों पर नेताजी की तस्वीर

याचिकाकर्ता हरेंद्रनाथ बिस्वास ने खुद को स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की याचिका पर वकील ने दलील दी है कि भारतीय करेंसी नोटों पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर लगाई जाए। भारत सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वाई जे दस्तूर ने हलफनामा दाखिल करने के लिए 8 सप्ताह का समय मांगा। जिसके बाद मामले को अगले साल 21 फरवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया है।