देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अब देश के नये सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को पदभार ग्रहण करेंगे।
30 जून को संभालेंगे पदभार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा था लेकिन लोकसभा चुनावों के बीच उनका कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद अब वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल मनोज सी पांडे 30 जून को पदमुक्त हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान जारी किया। जिसमें कहा कि सरकार ने वर्तमान सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को अगला सेना प्रमुख बनाने का फैसला लिया है। उनकी नियुक्ति 30 जून से प्रभावी होगी।
कई पुरस्कारों से हुए हैं सम्मानित
उपेंद्र द्विवेदी ने सेना में अपना अहम योगदान दिया है। साल 1984 में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में भर्ती किए गए थे। उपेंद्र द्विवेदी कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इतना ही नहीं द्विवेदी को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। इन्हें परम विशिष्ट सेना मेडल और अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जा चुका है।