1,636 total views, 4 views today
सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
पेट्रोल- डीजल के दामों में आज नहीं हुई बढ़ोत्तरी–
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए गए है। देश में 40 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव 0.26 फीसदी गिरकर 74.20 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम 0.25 फीसदी फिसलकर 71.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन 6 बजे बदलती है कीमत-
पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।
More Stories
अल्मोड़ा: सरकार के नये-नये नियमों के खिलाफ सस्ता गल्ला विक्रेताओं में आक्रोश, दी यह चेतावनी
अल्मोड़ा: एक सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी मेला, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
अल्मोड़ा: जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझी आग