3,652 total views, 2 views today
भवाली तिरछाखेत ग्रामसभा में एक निर्माण कार्य स्थल में कार्य कर रहे मजदूर की कटर ब्लेड मशीन गले में लगने से मौत हो गई। मंगलवार को पता लगने पर मजदूर को अस्पताल लाया गया। लेकिन मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर के कपड़े खून से पूरी तरह सन गए थे। गला पूरी तरह कटने से मजदूर की मौके पर ही मौत गई।
निर्माण कार्य स्थल में काम करते समय मौत हो गई
जानकारी के अनुसार रमेश चन्द्र 55 पुत्र देव राम निवासी भोनियाधार की तिरछाखेत में एक निर्माण कार्य स्थल में काम करते समय मौत हो गई। सोमवार शाम कार्य स्थल में बिजली फिटिंग के लिए कटर मशीन से झिर्री काटते हुये हादसा हुआ। मंगलवार सुबह वहां काम कर रहे एक मजदूर ने रमेश को बेसुध जमीन पर पड़ा देखा। उसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगो सूचना दी गई।
पाँच सालों से तिरछाखेत में कार्य कर रहा था मृतक
उनके भतीजे राजेश कुमार ने बताया कि रमेश चन्द्र पिछले पाँच सालों से तिरछाखेत में कार्य कर रहे थे।
सोमवार शाम वह घर नही पहुँचे। उनका खाना टेबल में सुबह तक पड़ा था। निर्माण कार्य स्थल से फोन आने पर हादसे की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्हें सीएचसी लाया गया।
मजदूर की पहले ही मौत हो गई थी
डॉ रमेश कुमार ने बताया कि मजदूर की पहले ही मौत हो गई थी। एसआई गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन