आज के समय में फिल्मों की काफी धूम है। वहीं ऐसे में पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में जो भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है उसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है।
बॉयकॉट करने का चला अभियान-
जिसमें अभी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन शामिल हैं। दोनों ही फिल्मों का विरोध किया जा रहा है। हाल ही में ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का भी बॉयकॉट करने की बात कही जा रही है, क्योंकि एक्टर ने आमिर और उनकी फिल्म की तारीफ कर दी है। अब इन सबके बाद रणबीर कपूर भी लोगों को अच्छे नहीं लग रहे हैं। अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बॉयकॉट करने की बात कही जा रही है। यह फिल्म 09 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
फिल्म में नोटिस की यह गलती-
पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड हो रहा है। लोग अब रणबीर कपूर से खफा नजर आ रहे हैं। इसकी वजह फिल्म से जुड़ी कई गलतियों को बताया जा रहा है जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं। जब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर आया था, तभी लोगों ने नोटिस कर लिया था कि वीडियो में रणबीर कपूर जूते पहनकर मंदिर के अंदर जा रहे हैं। अब लोगों का कहना है कि इस फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है।
का अभियान चलाया जा रहा है। इस समय बॉलीवुड की जितनी भी फिल्में आ रही हैं, सभी को बॉयकॉट करने की हवा बह रही है।